पुलिस कमिश्नर के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ठगी करने वाले पकड़ाए
भोपाल/विदिशा
जिले की तहसीलो में चल रहे गिरोह के सरगना को फर्जी तरीके से सिमकार्ड चालू कर देने वाले 4 आरोपी ग्रपतार
सायबर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को विदिशा के सिरोंज से
एक बार मे 2 सिम निकाल लेता था, एक सिम ग्राहक को देकर दूसरी सिम खुद रख लेता था
ठगी करने वाले गिरोह को फर्जी सिम देकर मोटी रकम लेता था
लगभग 150 सिमो को सायबर अपराधियो के दे चुका है डिसटूवेटर कंपनी ऐंमपलआयर भी भी शक के दायरे में है इसी तरह जगह जगह छतरी लगाकर भी इसमें बेची जाती है
इन्ही सिमो से सायबर अपराधी करते है ठगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें