कमिश्नर के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ठगी करने वाले पकड़ाए - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2024

कमिश्नर के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ठगी करने वाले पकड़ाए


 पुलिस कमिश्नर के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ठगी करने वाले पकड़ाए

भोपाल/विदिशा
जिले की तहसीलो में चल रहे गिरोह के सरगना को फर्जी तरीके से सिमकार्ड चालू कर देने वाले 4 आरोपी ग्रपतार 
सायबर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को विदिशा के सिरोंज से 
घर-घर जाकर अलग-अलग गॉव मे फ्री मे सिम देने का देता था झांसा 


एक बार मे 2 सिम निकाल लेता था, एक सिम ग्राहक को देकर दूसरी सिम खुद रख लेता था
ठगी करने वाले गिरोह को फर्जी  सिम देकर मोटी रकम लेता था
लगभग 150 सिमो को सायबर अपराधियो  के दे चुका है डिसटूवेटर कंपनी ऐंमपलआयर भी भी शक के दायरे में है इसी तरह जगह जगह छतरी लगाकर भी इसमें बेची जाती है 
इन्ही सिमो से सायबर अपराधी करते है ठगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज