वन भूमि की जमीन पर पट्टे और जमीन की किताब बनवाए जाने हेतु सौंपा ज्ञापन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

वन भूमि की जमीन पर पट्टे और जमीन की किताब बनवाए जाने हेतु सौंपा ज्ञापन


कुरवाई के आदिवासियों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ।

पूर्व विधायक प्रत्याशी कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो आदिवासी आज जिला मुख्यालय पर पहुंचे और कांग्रेस नेता सुभाष बोहत एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ।

विदिशा :/कुरवाई  /अशोक वैरागी 
 कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम सूजा मालूद के सैकड़ों आदिवासी महिला पुरुषों ने आज जिला मुख्यालय पर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु कांग्रेस नेता   बोहत एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण अवस्थी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाषिनी बोहत गोदरे एडवोकेट,वसुंधरा बोहत चंदेलिया, एवं पूर्व पार्षद श्रीमती आशा बोहत एडवोकेट भी मुख्य रूप से उपस्थित थी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण अवस्थी ने बताया कि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूजा मालूद में 52 आदिवासियों को कुटीर स्वीकृत की गई थी जिसमें दो किस्त मिल चुकी हैं वहां के सचिव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिश्वत लगातार मांग रहे हैं और दो किस्तें में मिलने पर उनसे रिश्वत ली जा चुकी है ।

अतः तीसरी किस्त दिए जाने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सोपा । 
उक्त जानकारी अरुण अवस्थी प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी ने दी उन्होंने कहा कि वन विभाग की भूमि पर ग्रामीण वर्षों से कब्जा रत है और उस पर उक्त भूमि के पट्टे भी हैं, लेकिन बंदी या कोई भी किताब उन्हें नहीं दी गई इससे उन्हें खाद बीज नहीं मिल पाता इस कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है बंदी या अथवा किताब न होने के कारण शासन की अन्य सुविधाएं भी आदिवासी परिवारों को नहीं मिल पा रही हैं ।इसके अलावा सभी ने पट्टे से वंचित आदिवासियों ने वन भूमि की जमीन पर पट्टे देने की मांग भी की गई ।

 कांग्रेस नेता सुभाष बोहत एडवोकेट ने कहा कि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र का सबसे ज्यादा पीड़ित समुदाय अगर कोई है तो आदिवासी है और अनुसूचित जाति वर्ग के लोग हैं जिनकी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का किंचित मात्र भी ध्यान नहीं है ।
 और उनकी समस्याओं का हल नहीं किया जाता आदिवासी अनुसूचित जाति और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर उनके अधिकारों से वंचित कर रही है ।
बोहत ने कहा कि शीघ्र समस्याओं का हल नहीं किया गया तो वह तहसील मुख्यालय कुरवाई बासौदा सिरोंज और जिला मुख्यालय विदिशा में सैकड़ो आदिवासियों के साथ आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे ।
 किताब बनवाए जाने हेतु  कांग्रेस नेता  सुभाष बोहत एडवोकेट के नेतृत्व में जिला पर पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज