मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री मुकेष नायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेतागण आज मृतक मनोज-नेहा परमार के बच्चों से मुलाकात करने आष्टा पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और ढांढ़स बंधाया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी जी को अपनी पॉकिट मनी बचाकर गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों को श्री नायक और श्री वर्मा ने पांच लाख रूपये की गुल्लक भेंटकर राहुल गांधी जी की भावनानुसार मित्रता का धर्म निभाया और उनकी शिक्षा दीक्षा को लेकर उनकी व्यवस्था करने का आश्वाशन दिया।
नायक ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुये इस दुख की घड़ी में भी भाजपा के नेता अमानवीयता का परिचय देते हुए जिस तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं वह मानवीय गरिमा के पतन और निष्क्रिटता का जीवंत उदाहरण हैं। ऐसे समय भाजपा के लोग इन बच्चों से मिलना तो दूर इन बच्चों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त नहीं की है जो भाजपाईयों की घृणता और नफरत, उसके चाल-चरित्र और चेहरे को प्रदर्शित करता है।
श्री वर्मा ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी की भावना के अनुरूप बच्चों को गुल्लक भेंट कर कांग्रेस ने अपने कर्तव्यों को निभाया है और बच्चों को इस संकट और दुख की घड़ी के समय अपना सार्मथ्य और संबल बनाये रखने साहस देंगे, उनकी शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी मिलकर उठायेंगे। भाजपा का चरित्र मानवता की बजाय ढिढ़ोरा पीटना है, भाजपा के ठेकेदारों ने इन बच्चों को संवेदना तक नहीं दी, वह तो अपने स्वार्थ के लिए राजनैतिक स्वांग करती हैं।
इस मौके पर कांग्रेस नेतागण सर्वश्री शैलेन्द्र पटेल, कैलाश परमार, आशिफ जकी, राजीव गुजराती, बलवीर तोमर, देवेन्द्र पटेल, हरपाल सिंह, हरीश राठौर, विक्रम मस्ताल, फरजाना खान, सिद्धार्थ राजावत सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
नायक ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुये इस दुख की घड़ी में भी भाजपा के नेता अमानवीयता का परिचय देते हुए जिस तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं वह मानवीय गरिमा के पतन और निष्क्रिटता का जीवंत उदाहरण हैं। ऐसे समय भाजपा के लोग इन बच्चों से मिलना तो दूर इन बच्चों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त नहीं की है जो भाजपाईयों की घृणता और नफरत, उसके चाल-चरित्र और चेहरे को प्रदर्शित करता है।
श्री वर्मा ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी की भावना के अनुरूप बच्चों को गुल्लक भेंट कर कांग्रेस ने अपने कर्तव्यों को निभाया है और बच्चों को इस संकट और दुख की घड़ी के समय अपना सार्मथ्य और संबल बनाये रखने साहस देंगे, उनकी शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी मिलकर उठायेंगे। भाजपा का चरित्र मानवता की बजाय ढिढ़ोरा पीटना है, भाजपा के ठेकेदारों ने इन बच्चों को संवेदना तक नहीं दी, वह तो अपने स्वार्थ के लिए राजनैतिक स्वांग करती हैं।
इस मौके पर कांग्रेस नेतागण सर्वश्री शैलेन्द्र पटेल, कैलाश परमार, आशिफ जकी, राजीव गुजराती, बलवीर तोमर, देवेन्द्र पटेल, हरपाल सिंह, हरीश राठौर, विक्रम मस्ताल, फरजाना खान, सिद्धार्थ राजावत सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें