जिला बनाओ अभियान में गंज बासौदा के कवियों साहित्यकारों ने सौंपा ज्ञापन
गंजबासौदा,
जिला बनाओ अभियान के तहत आज गंजबासौदा के कवियों साहित्यकारों लेखक गण एवं कविता प्रेमियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एक ज्ञापन एसडीम महोदय गंजबासौदा के द्वारा सोपा गया ज्ञापन में राष्ट्रीय कवि संगम के कविओ एवं साहित्यकार संघ गंजबासौदा के समस्त साहित्यकारो ने जिसमें मुख्य रूप वरिष्ठ कवि चंद्र कुमार जी तारण ,प्रोफेसर ऋषभ कुमार जैन, प्रोफेसर मणी मोहन मेहता जी, सुरेंद्र दांगी जी आशीष दुबे, नीलेश चतुर्वेदी श्री पंकज शर्मा गुरुजी, अशोक जैन, हरिनारायण दुबे,आकाश जैन, मोहित भार्गव,पीयूष योगी प्रकाश चिढ़ार ,बाबू भाई पिंगले, शैलेन्द्र सक्सेना,दीपक तिवारी, ध्रुव शर्मा बेचैन, आकाश राज आदि बड़ी संख्या में कवि और साहित्यकार लेखक बन्धु उपस्थित रहे राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश उपाध्यक्ष कवि नीलेश चतुर्वेदी
ने बताया कि आगे भी क्रमबद्ध तरीके से कवि सम्मेलन और कवि गोष्टी विचार गोष्ठियों के माध्यम से जिला बनाओ अभियान के महायज्ञ में जन जागरण का अभियान कविताओं के माध्यम से चलाया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें