डॉ वी आर अम्बेडकर जी का परिनिर्माण दिवस अंबेडकर चौक पर मनाया गया ।
गंजबासौदा,
अजाक्स संघ द्वारा बाबा साहेब जी के स्टेच्यू के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में बाबासाहेब के अनुयायी, अधिकारी कर्मचारी, छात्र, नौजवान और सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष एल आर अहिरवार ने बताया कि बाबा साहेब ने जो संविधान लिखा है ऐसा संविधान किसी देश का नहीं है इसमें समस्त देशवासियों के अधिकार समान है,सबको एक समान हक और अधिकार दिए गए हैं।वह अनेकता में एकता का पर्याय है। सभी उपस्थित समुदाय से अनुरोध किया कि भले एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। क्यों कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो इसे पियेगा वो दहाड़ेगा।
महेन्द्र दिवाकर बाबासाहेब को खोना एक बड़ी छति बताई। उन्होंने कहा यदि बाबा साहेब दस साल और रहते तो ये देश सोने की चिड़िया फिर से होता और आज विश्व गुरु होता।
श्यामसुंदर सूर्यवंशी, कैलाश बाबू अहिरवार,मनोज कुमार अहिरवार,शिवकुमार,अमित चौधरी दौलत सिंह अहिरवार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह अहिरवार और आभार खिलानसिंह दिवाकर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रामफूल अहिरवार नत्थू सिंह अहिरवार, हरगोविंद, विक्रम वर्मा, वीरेंद्र दिवाकर धनीराम अहिरवार, एल पी आर्य, जगदीश प्रसाद अहिरवार,महेश कुमार अहिरवार, प्रकाश व्यागरे, छोटे लाल अहिरवार,शुभम,
वीकेश कुमार, हेमेंद्र,रविलाल ओमप्रकाश, कान्हा, उत्कर्ष दिवाकर,देवांश प्रभाकर, बसंत अहिरवार, संतोष सारवान,राजेश जी, प्रेम नारायण, अमरसिंह अहिरवार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें