खानपान विक्रेता संघ का गठन
विशाल अग्रवाल अध्यक्ष बने
गंजबासौदा,
खान पान होटल व्यवसाय संगठन की आवश्यक मीटिंग आज दिनांक को सभी संघ के सदस्यों के साथ संपन्न हुई जिसमें संगठन का नाम बदलकर खान पान विक्रेता संघ किया इसमें संघ के सभी सदस्यों की सहमति से विशाल अग्रवाल उर्फ लकी को अध्यक्ष बनाया गया उपाध्यक्ष विशाल वाधवानी सचिव अमित नेमा
सह सचिव मोहित रैकवार
ओम प्रकाश लोधी /ओ पी ,राघव दुबे को बनाया गया गठन पर सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की संरक्षक मंडल में लक्ष्मी नारायण शर्मा अशोक कुमार अग्रवाल महेश अग्रवाल मनोज अग्रवाल मनोज मल्लू जी विनोद जैन नंदकुमार शर्मा जी धर्मेंद्र अग्रवाल को बनाया गया गठन पर सभी ने बधाई शुभकामनाए दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें