भगवान के दर्शन के लिए भी पैसोंकी उगाही चल रही , जीतू पटवारी कांग्रेस अध्यक्ष - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

भगवान के दर्शन के लिए भी पैसोंकी उगाही चल रही , जीतू पटवारी कांग्रेस अध्यक्ष

 भगवान के दर्शन के लिए भी पैसों
की उगाही चल रही है: जीतू पटवारी कांग्रेस अध्यक्ष 

संविधान की रक्षा के लिए महूं में ‘जय भीम-जय संविधान-जय बापू’
कांग्रेस करेगी बड़ा आयोजन, वरिष्ठ नेतागण रहेंगे उपस्थित

भोपाल, 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेष की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुये आज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि विगत दिनों उजागर हुये आरटीओ पे पूर्व आरक्षण सौरभ शर्मा कांड में जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, उससे प्रतीत होता है कि सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह बात मैंने पहली भी कही है, क्योंकि जब भी वह सामने आयेगा, कई लोगों के चेहरे बेनकाव हो जायेंगे। इसलिए सरकार को सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी कर उसे सुरक्षा देना चाहिए और भ्रष्टाचार के सच को सामने लाना चाहिए, सारे राज प्रदेश की जनता के सामने लाना चाहिए। क्योंकि सौरभ शर्मा का वकील भी सौरभ शर्मा के एनकाउंटर की आशंका जता चुके हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा राज में दिखने लगा है कि भ्रष्टाचारी चेहरा कैसा होता है, जनता के बीच यह स्पष्ट हो गया है कि मप्र की सरकार कर्ज, क्राइम, करपशन और कमीशन की सरकार चल रही है। सौरभ शर्मा मामले को लेकर श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा में लूट के पैसों की लड़ाई होती है, महाकाल में जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, महाकाल में जिन लोगों को पद दिये जा रहे हैं, जिन लोगों को प्रशासक बना रखा है, वे सभी लूटपाट कर एक-एक, डेढ़-डेढ़ करोड़ रूपयों तक की अवैध कमाई कर आंखों में धूल झौंक रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र उज्जैन में भाजपा का भ्रष्टाचार भगवान महाकाल को भी नहीं छोड़ रहा है। पहले इन्होंने महाकाल लोक में भ्रष्टाचार किया, जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई लोगों पर उंगलियां उठी थी और अब फिर से भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। ये प्रसाद में, दर्शन में लोगों को लाईन में आगे बढ़ाने में। लोगों को भोलेनाथ के आनलाईन दर्शन कराने के लिए पैसे की डिमांड होती है, यह कैसे भोलेनाथ के भक्त हैं, यह आरएसएस से जुड़े लोगों द्वारा महाकाल मंदिर में किया जा रहा है। यानि भाजपा सरकार में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए तक पैसे की वसूली की जा रही है। यह हैं भाजपा का असली चेहरा।
श्री पटवारी ने कहा कि बार-बार में कह रहा हूं कि किसानों का गला घौंटा जा रहा है। जिस तरह किसानों से कहा गया कि धान के 3100 और गेहूं का 2700 रूपये समर्थन मूल्य देंगे, भाजपा किसानों को झूठ परोसती हैं, आने वाले समय धान खरीदी आयेगी तो में मैं स्वयं मंडियों में जाकर किसानों से मिलूंगा, इस सरकार का झूठ, करप्शन का गुमराह करने का उस चेहरे को बेनकाब करने की कोशिश करूंगा। हाल ही में अपने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था कि सरकार अपना वादा निभाये, संकल्प पत्र का पालन करे।  
श्री पटवारी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में देवास में दलित की हत्या पर सरकार मौन है। कांग्रेस पार्टी भाजपा द्वारा व्यापक स्तर पर किये जा रहे घपले-घोटालों, भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा प्रदर्शन कर रही है। भ्रष्ट और करप्ट मानसिकता के लोग सरकार में बैठे हैं, इनकी रीड़ की हड्डी नहीं बची, इनको शर्म नहीं आती, इनमें मर्यादा नहीं बची। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाई।
श्री पटवारी ने कहा कि दलितों पर अत्याचार हो रहा है, देवास में कल एक बेटे की हत्या कर दी गई, एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैं कि दलित-आदिवासी बहनें लगभग पिछले तीन-चार साल में पांच लाख बहने गायब हो गई हैं। जो अलग-अलग की यातनाएं होती, निर्दोषों की हत्या होती है, लोगों पर पेशाब की घटना होती है, जिसमें भाजपा के लोग सामने निकलकर आते हैं, इन सब घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा को लेकर, संविधान के संकल्प के साथ महात्मा गांधी जी की भावना के अनुरूप ‘जय भीम-जय संविधान-जय बापू’ महू में बड़ा आयोजन किया जायेगा। जिसमें अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सभी सीडब्लूसी मेंबर समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज