अधिकारी फील्ड में नजर आएं - कलेक्टर सिंह शिकायतों का हो निराकरण - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

अधिकारी फील्ड में नजर आएं - कलेक्टर सिंह शिकायतों का हो निराकरण

अधिकारी फील्ड में नजर आएं - कलेक्टर श्री सिंह

विदिशाकलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भ्रमण कर विभागीय क्रियान्वित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारियां अवश्य प्राप्त करें। संवाद के दौरान प्राप्त होने वाले सुझावो को लिखकर रखें और उचित फोरम पर उन सुझावों को सांझा जरूर करें ताकि क्रियान्वयन को और अधिक सुगम बनाया जा सकें।

  कलेक्टर श्री सिंह ने निकायो के अधिकारियों को स्पष्ट सचेत करते हुए कहा कि स्वंय और अधीनस्थ अमला वार्डो में अनिवार्य रूप से भ्रमण करें। जरा सी बारिश में पानी भरने की शिकायते प्राप्त हो रही है यह इस बात को रेखांकित कर रही है कि हमारी साफ सफाई व्यवस्था उस स्तर की नहीं हो रही है जैसा स्थानीय नागरिक चाह रहे है। अधिकारी स्वंय भ्रमण करेंगे तो अधीनस्थ अमला भी अपने कार्यो में सुधार लाएगा। उन्होंने कार्यालयीन पद्धति को त्याग कर अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण पद्धति को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि कहीं भी अस्वच्छता जैसा वातावरण परलिक्षित नहीं होना चाहिए। बारिश में कचरा पडा रहने से दुर्गंध अधिक फैलने लगती है जिस कारण से आवागमन करने वाले नागरिको और स्थानीय रहवासियों को परेशानी का सामना करना पडता है। सम्पूर्ण निकाय क्षेत्र स्वच्छता के नए आयामो की प्राप्ति के लिए प्रयास रहें।

जिले में एक भी बोरवेल खुला नहीं हो कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएमजनपदो के सीईओ को निर्देश दिए है कि कार्य क्षेत्रो में एक भी बोरवेल खुला नहीं होना चाहिए। उन्होंने सीमावर्ती जिले में घटित घटना को रेखांकित करते हुए कहा कि विदिशा जिले में ततसंबंध में पूर्व से तैयारियां की गई है और ग्राम पंचायतजनपद पंचायतो के द्वारा इस आश्य का प्रमाण पत्र दिया गया है कि हमारे क्षेत्र में एक भी बोरवेल खुला नहीं है। कलेक्टर श्री सिंह ने पूर्व प्रमाण पत्रो के साथ-साथ पुनः परीक्षण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए है। उन्होंने कहा कि बोरवेलो का रखरखाव बेहतर हो कि जानकारियां स्थानीय बोरवेल स्वामित्वों को अनिवार्य रूप से हो और उनके द्वारा बोरवेल सुरक्षा के उपायो का पालन किया जा रहा है कि नहीं की भी क्रास मानिटरिंग स्थानीय अमले से अनिवार्य रूप से कराएं ताकि जिले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो। 

सूचना तंत्र उन्नत करें

                कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य क्षेत्रो की जानकारियां प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र उन्नत करें ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो अविलम्ब जानकारी में आ सकें। उन्होंने कहा कि कुछ घटना क्षेत्रो में पुलिस पर ही आश्रित ना रहे बल्कि समनातंर अपना सूचना तंत्र उन्नत करने से जानकारियां प्राप्ति में सुगमता होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में संवाद के लिए सतत भ्रमण करने व ग्राम स्तरीय अमले की बैठके आयोजित करने के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारो को दिए हैं।

सोल्डर ठीक कराने के निर्देश

                कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने एमपीआरडीसी के अधिकारी को स्पष्ट रूप से सचेत करते हुए कहा कि जो सडको का निर्माण कर रहे है उन सडको की सोेल्डर साइउ को भी ठीक किया जाए। अभी संज्ञान में लाया जा रहा है कि सड़क का डामरीकरण तो कर दिया जाता  है किन्तु सोल्डरो को यथास्थिति में छोड दिया जाता है। उन्होंने विवेकानंद चैराहे से रामलीला की तरफ बनाई गई नई सडक का उल्लेख करते हुए एमपीआरडीसी को निर्देशित किया है। इसी प्रकार सभी एसडीएम व तहसीलदारो को भी भ्रमण के दौरान सडको के सोल्डरो को देखें और जहां पर कार्यो की गुणवत्ता ठीक से परलिक्षित नहीं होती है तो अविलम्ब संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से अवगत कराएं और निर्माण ऐजेन्सी के द्वारा समय पर सुधार नहीं किया जाता है तो कार्यवाही प्रस्तावों से जिला कार्यालय को अवगत कराएं।

                पेपर कंटिग को लिया संज्ञान में

                कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने अखबारो में प्रकाशित होने वाली खबरो को त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित विभागो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आनंदपुर से सदगुरू पहंुंच मार्ग सडक पर हुई फिसलन को अति गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास के महाप्रबंधक से ततसंबंध में संवाद कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज