कलेक्टर ने अब तक 67 शस्त्र लायसेंस निलंबित किए
विदिशा,
विदिशा,
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रौशन कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर अब तक 67 शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर संबंधितों को संबंधित थाना क्षेत्र में तत्काल शस्त्र जमा कराने आदेशित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी नवीन आदेशानुसार सिरोंज, नटेरन एवं गंजबासौदा, देहात थाना क्षेत्र क अंतर्गत विभिन्न अपराधो में लिप्त रहने वालो के 35 शस्त्र लायसेंसो को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 67 शस्त्र लायसेंस निलंबित हुए हैकलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रौशन कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के आधार पर थाना सिरोंज क्षेत्र के 15, गंजबासौदा देहात थाना के पांच तथा नटेरन थाना क्षेत्र से संबंधित 15 शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए है। थानावार निलंबित शस्त्र लायसेंस की जानकारियां इस प्रकार से है। सिरोंज के मुस्ताक खाॅ पिता मेहमूद खां निवासी कर्राखेडी को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 79/16, किशन लाल ढक्कर पिता कमर लाल निवासी वार्ड क्रमांक एक पीरजापुरा सिरोंज को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 70/16, बलवीर सिंह यादव पिता बहादुर सिंह निवासी ग्राम बरखेडी को जारी अनुज्ञप्ति क्रमांक 68/16, रामकृष्ण रघुवंशी पिता महेन्द्र सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम इकोदिया को जारी अनुज्ञप्ति क्रमांक 108/13, देवकीनंदन पुत्र कौशल्या प्रसाद आचार्य निवासी रोहिलपुरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 22/08, कामराज पाटीदार पिता किशनलाल नारायण पाटीदार निवासी हाजीपुर को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 126/07, विनय सिंह यादव पिता जगन्नाथ सिंह निवासी पाटन को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक (1) 08/77, अख्तर खां पिता सोहराव खां निवासी महू थाना सिरोंज को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 146/10, भैयालाल पिता विद्यावादनी सिंह राजपूत निवासी सीएमओ नगरपालिका सिरोंज को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 25/02, सै. नजीर हुसैन पुत्र स्व. मंजूर हुसैन निवासी तलैया मोहल्ला को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 40/01, कश्यप त्यागी पिता हरिशंकर त्यागी निवासी रोहिलपुरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 47/12, हसीन खान पिता युसूफ खान निवासी ग्राम सेमलखेडी को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 05/2000, लाखन सिंह राजपूत पिता श्री तखत सिंह निवासी ग्राम देवपुर को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 82/13, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता जालम सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम इकोदिया को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 84/13, संजय चंदेल पिता रामस्वरूप निवासी ग्राम मलसीपुर को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 43/10 को जारी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इसी प्रकार गंजबासौदा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत लायसेंसी सुंदरलाल प्रजापति पुत्र धन्नालाल निवासी वार्ड क्रमांक 24 बूढापुरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमंाक 69/17, फिरोज खान पिता रईस खान निवासी जवाहर रोड वार्ड क्रमांक 23 को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमंाक 112/16, अभिषेक अभिषेक अवस्थी पिता सीताराम अवस्थी निवासी राजेन्द्र नगर को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमंाक 06/15, निशंक जैन पिता सरदारमल जैन निवासी सिरसपुरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमंाक 59/05 तथा चन्दर सिंह राजपूत पिता नारायण सिंह निवासी ग्राम मसूदपुर थाना गंजबासौदा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमंाक 13/06 को जारी लायेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
नटेरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत निखिल पिता सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम शाहपुरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 103/23, चैन सिंह पिता जगन्नाथ सिंह मैना निवासी ग्राम बरखेडा अडवार को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 41/08, पप्पू पिता सौदान सिंह निवासी ग्राम पडरिया जागीर को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 134/2000, गोविन्द नारायण पिता भैयालाल तिवारी निवासी ग्राम मूडरा शेरपुर को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 02/95, थान सिंह पिता गणेशराम रघुवंशी निवासी ग्राम रजौदा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 113/17, रामगोपाल पिता तखत सिंह मैना निवासी ग्राम बरखेडा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 133/12, लक्ष्मण सिंह पिता राम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम रायखेडी को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 178/2007, दिनेश पिता इमरत सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम शाहपुरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 14/2008, पृथ्वी सिंह पिता झलकन सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम तिलाखेजडा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 204/2008, भवानी सिंह पिता स्वर्गीय नारायण सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम जौहद को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 107/2003, वीरेन्द्र पिता पृथ्वी सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम गुरोद को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 130/12, जितेन्द्र सिंह पिता मुन्नीलाल नरवरिया निवासी नटेरन को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 14/13, गजेन्द्र सिंह पिता इमरत सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम शाहपुरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 115/18, हरिओम राठौर पिता नन्नूलाल राठौर निवासी ग्राम सकराई को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 05/18 एवं दिनेश बाबू पिता स्वर्गीय शादीलाल दुबे निवासी ग्राम खाईखेडा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 151/23 को जारी लायसंेस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें