स्कूलों के लिए नवीन समय जारी
प्री नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं अब प्रातः 9 बजे से लगेगी*
विदिशा/
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिले में जारी शीत लहर के कारण जिले के स्कूलों के संचालन समय को परिवर्तित किया है।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग
जारी नवीनतम निर्देशों के आधार पर जिला विदिशा में तापमान की कमी एवं शीतलहर के कारण समस्त शासकीय,अशासकीय,सीबीएसई. एवं अन्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को ध्यान गत रखते हुए हैं। समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है, कि विद्यालय का संचालन प्रातः 09:00 बजे (विशेषकर प्री नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक की कक्षाओं के सम्बन्ध में) के पूर्व नही करेंगे। परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारिणी अनुसार ही रहेगा। उक्त आदेश आगामी अन्य आदेश तक प्रभावशील होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें