शमशाबाद संजय सागर डैम का पानी अभी आखिरी लास्ट ग्रामों में नहीं पहुंचा पानी सूखी पड़ी है नहर
विदिशा/शमशाबाद
बेलानारा ,मुंडारी , रायपुर। खैराई, ताज खजूरी, घटबाई,आदि ग्रामों में नहर का पानीआज तक एक बूंद भी पानी नहीं आया न ही सफाई हुई है। जानकारी अनुसार
ताज खजूरी के किसान नवल सिंह रघुवंशी के अनुसार 1 महीने से ऊपर बीत गया आशा करते हुए मगर पानी अभी तक नहीं आया कई ग्रामों के ग्रामीण हो रहे हैं पानी के लिए विशेष परेशान, ग्राम खैराई से हिम्मत सिंह रघुवंशी की मानें तो ट्यूबवेल बोर के वाटर लेवल भी चले गए हैं अब तो यहां ग्रामीणों को पानी पीने में भी पानी नहीं मिलने की दिक्कत है क्यों की कुआं भी सूख चुके हैं एवं ग्राम का नाल भी सुखा गया है उसमें भी पानी नहीं है किसानो की शासन प्रशासन से अपील अति शीघ्र नहर मे पानी पहुंचाया जाए। पूरन सिंह रघुवंशी बेलानारा ने कहा कि अन्यथा किसान चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें