58 समाजों के ज्ञापन के बाद भी नहीं पसीजे मध्यप्रदेश के दिग्गज लाखों वोटों से जिताने के बाद भी बासोदा की जनता की 0 वेल्यू,
गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान*
गंज बासौदा,
बासोदा को जिला बनाने मांग वर्षों पुरानी है पात्रता भी गंजबासौदा पूरी रखता है लेकिन हमेशा अछूता ही रहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भी विदिशा संसदीय से सांसद रहे जिन्हें गंजबासौदा की जनता ने लाखों वोटों से जिताया,
जिनको बासोदा की जनता ने लाखों वोटों से जिताया
फिर शिवराज सिंह चौहान जी रहे 35 साल सांसद रहे वर्तमान में केंद्रीय मंत्री है
पूरे जिले में भाजपा के विधायक हैं,
प्रदेश में भाजपा सरकार है
केंद्र में भाजपा सरकार है
फिर जनता जनप्रतिनिधियों की मांग को नजरंदाज क्यों किया जा रहा चर्चा में है
जिला बनाने रविवार 17 नवंबर को मानस भवन में आयोजित हुई सर्वदलीय बैठक के बाद सर्वप्रथम सोमवार 18 नवंबर को पत्रकारों द्वारा केन्द्रीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री और परिसीमन आयोग को ज्ञापन देकर शंखनाद किया गया। मंगलवार 19 नवंबर से ज्ञापन का ऐसा दौर शुरू हुआ जो रुकने का नाम नहीं ले रहा तमाम संघ, संघठन और समाज आगे आकर गंज बासौदा को जिला बनाने आगे आ रहे है। अभी तक जो ज्ञापन हुए उनमें -
1- राजपूत समाज
2- व्यापार महासंघ
3- अभिभाषक संघ
4- ब्राह्मण दल
5- किराना व्यापारी संघ
6- वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन
7- मुस्लिम समाज
8- मैरिज गार्डन संचालक
9- अनाज तिलहन व्यापार संघ
10- अध्यन अकेडमी
11- कायस्थ समाज
12- अग्रवाल समाज
13- ताम्रकार समाज
14- सकल जैन समाज
15- रघुवंशी समाज
16- नवांकुर स्कूल
17- डॉल्फिन स्कूल
18- अर्चक पुरोहित
19- आम आदमी पार्टी
20- अहिरवार समाज
21- लोधी समाज
22- नागरिक सेवा समिति
23- नेत्र शिविर नागरिक समिति
24- रामायण मंडल ट्रस्ट
25- कुशवाह समाज
26- प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन
27- केमिस्ट एसोसिएशन
29- दांगी समाज
30- मीना समाज
31- स्वा सहायता समूह
32- पंचतत्व समिति
और आज
33- भारतीय सैनिक संघठन
34- रैकवार केवट समाज
35- नामदेव समाज
36- मोबाइल एसोसियेशन
37- शासकीय शिक्षक संघठन
38- सैंट एस आर एस स्कूल
39- आचार्य विद्या वैली स्कूल
40- यादव समाज
41- भाजपा नगर/ ग्रामीण मंडल
42- सेन समाज
43- भावसार समाज
44- वार्ड -8 नागरिक
45- वार्ड -23 नागरिक
46- युवा शक्ति
47- कुर्मी समाज
48 - बाल्मीकि समाज। 49- हिंदू चेतना सेवा समिति विदिशा मंडल गंजबासौदा 50 - पूज्य सिंधी समाज। 51- श्री राम जानकी विवाहोत्सव समिति। 52- ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र। 53- मॉडल पब्लिक स्कूल। 54- क्षेत्रीय राठौर समाज। 55- सर्वदलीय एकदिवसीय धरना
56- ऑनलाइन एसोसियेशन
57- बासौदा पेट्रोलियम एवं गेस एसोसियेशन
58- महाराष्ट्रीयन समाज
कोई छूट गया हो तो एड कर देवें। और शेयर करते जाए जिससे जो अभी आगे नहीं आए है बह भी आगे आए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें