चुनावी संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा न होने पर मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी 16 को विधानसभा घेराव - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

चुनावी संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा न होने पर मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी 16 को विधानसभा घेराव


चुनावी संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा न होने पर 
  मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी विधानसभा घेराव

 बैठक आयोजित कर कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता
गंजबासौदा,
म प्र कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित हुई। तत्पश्चात आयोजित पूर्व विधायक निशंक जैन , प्रभू सिंह ठाकुर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रभारी तरुवर सिंह लोधी, कांग्रेस नेताओं एवं कार्य कर्कता  उपस्थित थे 
प्रेसवार्ता में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने कहा कि हम 16 दिसंबर जो एक नई क्रांति और आगाज की और है। हम 16 दिसंबर के मुद्दे पर लड़ने जा रहे है। हम इस बात को उठा रहे है की भाजपा ने हर व्यक्ति को कर्जदार बना दिया है, पांचवीं मंजिल से नीचे की मंजिल तक कराप्शन बह रहा है, नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला,  230 कॉलेजों की जांच पर अभी तक कोई फैसला ना आना, 2017 की एस आई कि भर्ती 7 साल बाद भी ना होना। संकल्प पत्र के अनुसार 2 लाख नौकरी ना देना, बेरोज़गारी चरम पर होना आदि अनेक मुद्दों को  चुनाव के समय दिये गये संकल्पों को पूरा न होने पर कांग्रेस उठाएगी।
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज