पंचायत सचिव 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सागर लोकायुक्त की कार्रवाई
सागर ,
ग्राम पंचायत सचिव ओर सहयोगी को लोकायुक्त ने पकड़ा मनीराम रजक पिता फरसराम रजक ,उम्र 51 वर्ष, निवासी ग्राम खरों तहसील लिधौरा जिला टीकमगढ़
चतुरभुज यादव सचिव ग्राम खरों तहसील लिधौरा जिला टीकमगढ़, सह आरोपी कालीचरण कुशवाहा पिता राम चरण कुशवाहा ग्राम - सुनरई लखनपुर तहसील लिधौरा जिला टीकमगढ़
*रिश्वत राशि*-6,000/- रुपये।
आवेदक से उसकी प्रधानमंत्री आवास योजना कुटीर की दूसरी किस्त की राशि उनके खाते में डलवाने के एवज में 6000 रुपए रिश्वत लेते ग्राम पंचायत कार्यालय खरों में पकडे गये !
*ट्रैपकर्ता* :-निरीक्षक रोशनी जैन
*ट्रेप दल सदस्य* - निरीक्षक रंजीत सिंह , तथा लोकायुक्त स्टाफ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें