हीरो शोरूम पर ग्राहक से मारपीट, की रिपोर्ट
ध्रुव इंटरप्राइजेज हीरो शोरूम पर मोटर साइकिल की सर्विस को लेकर कर्मचारी ने कि मारपीट,
गंजबासौदा/ ध्रुव इंटरप्राइजेज हीरो शोरूम के कर्मचारी शिवप्रताप द्वारा गणपत लोधी को शोरूम पर बुलाने पर हुई झड़प में गणपत लोधी की कर्मचारी द्वारा पिटाई लगा दी जिसकी रिपोर्ट सिटी थाने में कि गई है।
गणपत लोधी ने बताया कि गाड़ी की कुछ महीने पहले बह हीरो शोरूम गया था। गाड़ी सर्विस के समय रेम्प से गिर गई। जिसके बाद ध्रुव इन्टरप्राइजेज से कल उन्होंने मुझको फोन लगाया और कहा कि गाड़ी दे जाओ या पैसा जिसके वाद और मोबाइल पर अनाव सनाव बातें की। फिर मैं आज मिलने गया तो अन्दर ले जाकर मुझसे ऊंचे शब्दों में वात की जिसका मैंने विरोध किया तों मुझको चाटा मार दिया व पटिया से मार दिया जिसकी रिपोर्ट सिटी थाने में कि गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें