स्कूल में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन बच्चों ने भी भाग लिया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

स्कूल में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन बच्चों ने भी भाग लिया

*आईपीएस स्कूल में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन
गंजबासौदा,
 आईपीएस विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय कवि संगम मध्य भारत प्रांत द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष आशीष दुबे एवं उपाध्यक्ष हास्य कवि नीलेश चतुर्वेदी (धांसू), नगर के प्रसिद्ध कवि श्री राम शर्मा, श्री शुभम रघुवंशी, एवं श्रीमती दीपाली शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए l इस अवसर पर उन्होंने कई हास्य कविताएं भी सुनाई l कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री रामकृष्ण रघुवंशी के द्वारा की गई l राष्ट्रीय कवि संगठन के सांस्कृतिक उत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की l कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया l कवि सम्मेलन में विद्यालय के अध्यापकों में से सत्यम रघुवंशी एवं समीक्षा जैन एवं विद्यार्थियों में से आकृति श्रीवास्तव, कनक रघुवंशी, अनन्या श्रीवास्तव, वेदांत रघुवंशी, हर्षिता रघुवंशी, शिवांश दुबे, गार्गी राजपूत, अंशुल झा, शानवी शर्मा, वैष्णवी शर्मा, दर्शल रावत, नायामा जाफरी, परी एवं गुंजन ने सुंदर कविताओं की प्रस्तुति दी l विद्यार्थियों की इन प्रस्तुतियों को सभी उपस्थित कवियों ने काफी सराहा एवं बताया कि इस विद्यालय में तो विशेष रूप से वे कविताएं सुनाने की जगह विद्यार्थियों की सुंदर कविताएं सुनने आते हैं l कवि शुभम रघुवंशी (भोला) ने अपनी कविता से शहीदों की शहादत का महत्व बतलाया और कभी निलेश (धांसू) ने अपनी हास्य कविता से पूरे भवन में तालियों का उत्सव खड़ा किया और अपनी हास्य कविता के माध्यम से सभी को गुदगुदाया lअंत में मंच का संचालन कर रहे कवि आशीष दुबे ने अपनी कविता के माध्यम से बताया कि माता-पिता का सम्मान एवं बेटियों को 
आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है l विद्यालय की ओर से मंच संचालन शिक्षक गौरव माहेश्वरी ने किया एवं अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय के शिक्षक विनय शर्मा ने आभार व्यक्त कर किया, सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से नीलेश चतुर्वेदी ने विद्यालय के प्राचार्य श्री रामकृष्ण रघुवंशी का धन्यवाद ज्ञापन किया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज