प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र द्वारा गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र द्वारा गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा

हमने अब यह ठाना है गंज बासौदा को जिला बनना है अभी नहीं तो कभी नहीं- ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी

गंजबासौदा,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र द्वारा गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन गंजबासौदा एसडीएम विजय राय  को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  के नाम सोपा गया
  ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने गंजबासौदा नगर की विशेषताओं का वर्णन कर स्पष्ट किया कि बासौदा एक ऐसा शहर है जो प्रशासन के सारे मापदंडों में जिला बनने में खरा उतरता है। इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी को गहन विचार करने की जरूरत है जब गंजबासौदा को हम जिला बनाएंगे तभी गंजबासौदा शहर की जनसंख्या का हित करने में शासन प्रशासन सहयोगी बन पाएगा और हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है मुख्यमंत्री जी इस विषय पर जरूर गहन ध्यान देंगे। आज वर्तमान में सारे संगठन, संस्थान, जनप्रतिनिधि एक साथ मिल खड़े हुए हैं इससे यह सिद्ध होता है कि शहर को जिला का दर्जा देना कितना आवश्यक है गंजबासौदा के एक-एक बच्चे की पुकार यही है कि हमने यह ठाना है गंजबासौदा को जिला बनना है अभी नहीं तो कभी नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज