जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले 26 को आयोजित
विदिशा,
जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले गुरुवार 26 दिसंबर को पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर, विदिशा में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। जिला व्यापारी एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि रोजगार मेलाध्स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले कार्यक्रम में रोजगार हेतु 20 से अधिक कंपनियों के स्टॉल लगाये जायेंगे एवं शासन की समस्त योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जावेगी। इस कार्यक्रम में उपयुक्त दस्तावेज जैसे रू- बायोडाटा (त्मेनउम), आधार कार्ड, शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज आदि के साथ सम्मिलित होने वाले युवक-युवतियों को योग्यतानुसार कंपनियों द्वारा साक्षात्कार उपरांत चयनित कर ऑफर लेटर वितरित किये जावेगें।
रोजगार मेला में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वसहायता समूह, भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तू और अर्ध घुमन्तू स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजनाओं की जानकारी दी जावेगी। क्रमांक 224
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें