ब्राहमण दल ने महाकुंभ मे जा रहे श्री नौलखी खालसा के लिए जुटाया 550 लीटर खाद्य तेल एव अन्य सामग्री - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

ब्राहमण दल ने महाकुंभ मे जा रहे श्री नौलखी खालसा के लिए जुटाया 550 लीटर खाद्य तेल एव अन्य सामग्री

ब्राहमण दल ने महाकुंभ मे जा रहे श्री नौलखी खालसा के लिए जुटाया 550 लीटर खाद्य तेल एव अन्य सामग्री 

 महंत जी ने महकुंभ व्यवस्थाओं पर डाला प्रकाश
 
गंजबासौदा,
सामाजिक संगठन ब्राहमण दल द्वारा प्रयागराज कुंभ मे अपनी सहभागिता करने जा रहे स्थानीय नौलखी खालसा मंदिर के लिए 550 लीटर खाद्य तेल मंदिर जाकर श्रीमहंत श्री श्री 1008 राम मनोहर दास जी को दल के समस्त सदस्यों की तरफ से उपलब्ध कराया  तथा महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए संयुक्त रूप से 251 हनुमान चालीसा का पाठ तथा दल की अध्यक्ष  माँ पीतांबरा का जयघोष  कर भगवान की आराधना की , इस अवसर पर नगर के समस्त सनातनी बंधुओं को भी दल द्वारा मंदिर पर आमंत्रित किया गया था ।  दल के इस प्रयास मे अतिथि के रूप मे आए सनातनी भाई अभिषेक सिंह राजवात, उप निरीक्षक सोनू सिंह धाकड़,सउनि अरविन्द शुक्ला  भोपाल पुलिस  ,लखन विश्वकर्मा द्वारा दल की मुहिम से प्रभावित होकर शक्कर बोरी  एव चाय बोरी खालसा हेतु उपलब्ध कराई। यंहा उल्लेखनीय है कि नौलखी खालसा हर अर्ध कुंभ, महाकुंभ मे अन्न क्षेत्र संचालित करता है और महाकुंभ मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क रहने खाने की व्यवस्था करता है। इस अवसर पर श्री महंत जी द्वारा महाकुंभ पर प्रकाश डाला और समस्त भक्तों को कुंभ मे आने पर माँ गंगा की पूजन स्नान के नियम बताए की माँ गंगा मे स्नान से पूर्व आप जिधर भी ठहरे हो पवित्र होकर निर्मल वस्त्र धारण करके ही जाना चाहिए, तथा कभी भी निर्मल गंगा स्नान मे साबुन सोडा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। महाकुंभ मे आने वाले संतों के दर्शन अवश्य करना चाहिए क्योंकि महकुंभ ही ऐसा अवसर है जब हिमालय या अन्य पुनीत क्षेत्रों मे निवास करने वाले माहन संतों के दर्शन सुगमता से किए जा सकते है तथा उन्होंने बताया कि माँ  गंगा जमुना सरस्वती  के संगम मे स्नान के चक्कर मे लोग भारी भीड़ मे फस जाते है, जबकि यह भ्रांति है कि संगम मे ही कुंभ का पुण्य मिलता है, जबकि संगम से 05 कोश गंगा माँ की जल धारा तक स्नान करने से वही फल प्राप्त होता है जो संगम का महत्व होता है। ब्राहमण दल द्वारा नगर के समस्त नागरिकों से विनम्र निवेदन किया जा रहा है की  महाकुंभ मे जा रहे श्री नौलखी खालसा हेतु अधिक से अधिक सहयोग करे और नगर के गौरव को बड़ाने मे खालसा और श्री महंत जी का सहयोग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज