गंजबासौदा ,हैदरगढ,त्योंदा के 32 शस्त्र लायसेंस निलंबित किए - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

गंजबासौदा ,हैदरगढ,त्योंदा के 32 शस्त्र लायसेंस निलंबित किए

 vidisha-ganj basoda

..


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रौशन कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर जिले के चार थानो से संबंधित 32 लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर संबंधितों को संबंधित थाना क्षेत्र में तत्काल शस्त्र जमा कराने आदेशित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश मंे उल्लेख है कि संबंधित थाना क्षेत्र में विभिन्न अपराधो में पंजीबद्ध होेने के कारण उनके नाम से जारी शस्त्र लायसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। 

 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रौशन कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के आधार पर थाना मुगलसराय क्षेत्र के आठ, गंजबासौदा थाना के तीन, त्योंदा थाना क्षेत्र के 13 तथा हैदरगढ थाना क्षेत्र के आठ लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मुगलसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिन लायसेंसधारियों के लायसेंस निरस्त किए गए है उनमें कल्याण सिंह यादव पुत्र बहादुर सिंह यादव निवासी ग्राम धमऊखेडी का शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 18/94 को, नथन सिंह उर्फ बल्लू पिता बलराम राजपूत निवासी ग्राम अबुआढाना का शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 123/09, जसबंत सिंह यादव पिता रामनाथ यादव निवासी ग्राम रामपुर का शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 32/08, चरन सिंह पिता गिरवर सिंह यादव निवासी आमखेडा का शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 20/89, अमित सिंह राजपूत पिता भैयालाल राजपूत निवासी ग्राम कंशी का शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 08/23, फूल सिंह पिता गनपत सिंह यादव निवासी ग्राम सूरनताल को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 11/78, प्रताप सिंह पिता फूल सिंह यादव निवासी ग्राम सूरनताल को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 29/97, कमल सिंह पिता राजधर दांगी निवासी ग्राम भौरा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 29/97 को जारी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

 

इसी प्रकार गंजबासौदा शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लायसेंसी लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिता रामसिंह निवासी चार खंभा वाली गली बरेठ रोड को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 12/17, जवाहर सिंह रघुवंशी पिता हिम्मत सिंह रघुवंशी निवासी मेवली को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमंाक 70/99, नरेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता दीवान सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम छिपनी को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 87/2000 को जारी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

 

त्योंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदकिशोर पिता बद्रीप्रसाद व्यास निवासी ग्राम कस्बा बागरोद को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 13/06, महेश प्रसाद व्यास पिता रामविशाल व्यास निवासी कस्बा बागरोद को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 138/99, राजेश पिता बाबूलाल लोधी निवासी गुलावरी को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 91/10, दुर्ग सिंह पिता नरेन्द्र सिंह निवासी मटेना को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 120/22, रामबल सिंह पिता रतनलाल कुर्मी निवासी ग्राम कस्बा खामखेडा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 65/05, पंकज पिता सतीश चंद्र जैन निवासी त्योंदा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 173/08, प्रेमसिंह पिता बलीराम कुर्मी निवासी ग्राम छेवली को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 29/11, रूप बसंत पिता हरिसिंह मैना निवासी ग्राम मुंहासा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 149/13, राकेश व्यास पिता रामविशाल व्यास निवासी कस्बा बागरोद को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 108/03, राजेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय हिम्मत सिंह मैना निवासी ग्राम मुहांसा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 177/08, अखलेख पिता रमेशचंद निवासी त्यांेंदा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 55/14, राजेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय प्रहलाद सिंह निवासी बेहलोट करारी को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 09/23, महाराज सिंह पिता काशीराम मैना निवासी ग्राम पैरवासा को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 53/06 जारी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

 

त्योंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नासिर पिता मसूद अली निवासी ग्राम हैदरगढ को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 93/12, जहांगीर कुली खान पिता साबिर कुली खान निवासी ग्राम मोहम्मदगढ को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 38/73, मुराद कुली खान पिता जहांगीर कुली खान निवासी मोहम्मदगढ को जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 100/98, नारायण पिता मथुरा प्रसाद लोधी निवासी ग्राम हरहरखेडी का जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक 39/98, रविन्द्र पिता खिलान सिंह यादव निवासी ग्राम गुन्नौठा का ज…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज