युवा नामदेव समाज जनपद ललितपुर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

युवा नामदेव समाज जनपद ललितपुर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ललितपुर/
युवा नामदेव समाज जनपद ललितपुर का भव्य शपथ ग्रहण समारोह तालाबपुरा स्थित मनोकामना मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री  वीरेंद्र सिंह बुंदेला  "भगत राजा" रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि  अनिल पटेरिया  "नील", नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष  विमलेंद्र नामदेव  "गुड्डू" एवं नामदेव समाज के नगर अध्यक्ष  दीपक नामदेव  "पटवारी" रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नामदेव समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष  सनत कुमार नामदेव  ने की,
कार्यक्रम के दौरान नामदेव समाज के वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया एवं बुंदेलखंड के अलग अलग जिलों से आये नामदेव समाज के अध्यक्षों का एवं समाजसेवी जनों का भी सम्मान किया गया
कार्यक्रम में पधारे सभी सम्माननीय अतिथियों का एवं नामदेव समाज के सम्माननीय बंधुओ का हृदय की अनंत गहराइयों से बहुत बहुत आभार ललितपुर आयोजन कर्ता द्वारा माना
युवा नामदेव समाज ललितपुर के जिलाध्यक्ष के के नामदेव जी एवम उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत  बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज