थाना गंजबासौदा शहर एवं देहात बासौदा क्षेत्र के सभी गार्डन होटल कैफे ढाबा संचालकों की नव वर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैठक*
गंजबासौदा
पुलिस अधीक्षक काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. प्रशांतचौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहर बासौदा योगेंद्र परमार थाना देहात बासौदा प्रभारी हरिकिशन लोहिया द्वारा शहर के एवं आसपास के सभी ढाबा गार्डन होटल कैफे रेस्टोरेंट संचालकों की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक 22 दिसंबर को शाम 5:00 बजे शहर थाना परिसर में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख तौर पर नए साल के उपलक्ष में 31 दिसंबर एवं 1 दिसंबर को होने वाली संभावित पार्टियो एवं आयोजन के संबंध में सभी सदस्यों को विशेष हिदायत एवं दिशा निर्देश दिए गए समय पर संचालन बंद करने हेतु समझाइस दी गई इसके अतिरिक्त उनसे सुझाव भी प्राप्त किया जिन पर भी चर्चा की गई । अपने अपने प्रतिष्ठान पर बाहर से आए हुए कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने हेतु भी कहा गया व्यर्थ की भीड़ प्रतिष्ठान पर न रखने हेतु समझाएं जी किसी भी प्रकार के आयोजन की सूचना थाने पर देने हेतु कहा गया । आवारा तत्व या संदिग्ध व्यक्ति होने पर 100 डायल एवं थाने पर सूचित करने कहा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें