उज्जैन, खंडवा, छिंदवाड़ा सहित MP के सात जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

उज्जैन, खंडवा, छिंदवाड़ा सहित MP के सात जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा

उज्जैन, खंडवा, छिंदवाड़ा सहित MP के सात जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा

भोपाल,
 मध्य प्रदेश के उज्जैन, छिंदवाड़ा सहित सात जिलों में भी अब फ्लाइट शुरू की जाएगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत इन शहरों में हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा है। इस मंत्रालय के तहत एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) मध्य प्रदेश के उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा के लिए फ्लाइट शुरू करने की स्वीकृति देगा। दतिया को लेकर पहले ही समझौता हो चुका है। स्वीकृति मिलते ही इन शहरों को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
*उड़ान योजना के तहत संचालन
बता दें कि दतिया हवाई पट्टी को रीजनल कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के तहत चुना गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से एमओयू भी किया है। वहीं, शिवपुरी हवाई अड्डे के विकास के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एएआइ और मध्य प्रदेश सरकार के साथ अक्टूबर में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं

*रीजनल कनेक्टिविटी योजना*
वर्तमान में भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना में ग्वालियर से बेंगलुरु, कोलकाता, जम्मू तथा हैदराबाद रूट पर विमान सेवा संचालित हो रही है। साथ ही बिलासपुर रूट पर भी हवाई सेवा संचालित हो रही है। राज्य सरकार देश के अन्य स्थानों को भी वायुसेवा से जोड़ने के लगातार प्रयास कर रही है।

*पर्यटन, औद्योगिक गतिविधियों के साथ रोजगार को मिलेगा बढ़ावा*
प्रदेश के नागरिकों को सस्ती विमान सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम संचालित की जा रही है। इससे प्रदेश में पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों सहित रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। स्कीम के तहत उड़ाने संचालित करने वाली इच्छुक निजी वैमानिक संस्थाओं को 20 प्रतिशत राशि वाइबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के रूप में दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज