*मध्य प्रदेश में आज 34,000 निजी स्कूल बंद, मान्यता प्रक्रिया में शर्तों के विरोध में स्कूल संचालकों का प्रदर्शन
Topstarnews.in
भोपाल,
मध्य प्रदेश में आज, 30 जनवरी 2025 को, राज्यभर के 34,000 निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह बंदी एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर की गई है, जिसमें पहली से आठवीं कक्षा तक की मान्यता के लिए रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की अनिवार्यता के विरोध में स्कूल संचालकों ने मोर्चा खोल दिया है।
स्कूल संचालकों का कहना है कि यह शर्त अव्यवहारिक है और इससे कई छोटे स्कूलों के अस्तित्व पर संकट आ सकता है। मान्यता प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जनवरी है, ऐसे में संचालक चाहते हैं कि सरकार इस शर्त पर पुनर्विचार करें
आज, राज्यभर के स्कूल संचालक अपने-अपने जिलों में गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। उनका कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मामले पर शिक्षा विभाग और सरकार का क्या रुख होगा, यह देखने योग्य रहेगा, लेकिन फिलहाल लाखों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने वाली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें