आंगनबाड़ी परिसर में रोपे 11 पौधे शहीद स्मृति दिवस एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ पौधारोपण - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

आंगनबाड़ी परिसर में रोपे 11 पौधे शहीद स्मृति दिवस एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ पौधारोपण

आंगनबाड़ी परिसर में रोपे 11 पौधे
शहीदस्मृति दिवस एवं महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ पौधारोपण
Topstarnews. in 
 गंज बासौदा । गुरुवार को  त्योंदा रोड स्थित इंद्रानगर आंगनबाड़ी ,वार्ड नम्बर 14 ,एलबीएस कॉलेज के सामने 
शहीदस्मृति दिवस एवं महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप नगर पालिका परिषद एवं पंचतत्व संरक्षण समिति द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ पौधे अशोक,जामुन,अमलतास,गुलमोहर, आँवला,कदम्ब आदि प्रजाति के 11 पौधे लगाए गए नगर पालिका ने गड्डे कराकर मिट्टी डलवाई, पौधे पंचतत्व संरक्षण समिति ने उपलब्ध कराए  कार्यक्रम में एसडीएम विजय राय, नगर पालिका प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पंचतत्व अध्यक्ष सुरेंद्र दांगी, प्रमोद सिंह राजपूत, राजेंद्र व्यास  अशोक अग्रवाल सुरेंद्र भारद्वाज विजय अग्रवाल, आनंद जैन, वीरेंद्र सिंह भापेल, विमल जैन, राकेश खंडेलवाल, महेंद्र ठाकुर,जसवंत दांगी, विनोद जैन, धीरेंद्र सिकरवार, रामबाबू श्रीवास्तव, चंद्रशेखर दुबे, सनी भावसार , स्वप्निल जैन,  वार्ड पार्षद जितेंद्र मीणा , मुकेश सेन लक्ष्मण खरे, आंगनबाड़ी  परियोजना अधिकारी  पतितोष सोनकर, पर्यवेक्षक श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, कार्यकर्ता सविता साहू  ज्योति साहू, सहायिका सुनीता पॉल, कमला सेन और अन्य लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज