पुलिस ने की अवैध जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही नगदी, मोबाईल, कार, बोलेरो जीप जप्त सिरोंज ओर अशोक नगर से आते थे खेलने, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

पुलिस ने की अवैध जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही नगदी, मोबाईल, कार, बोलेरो जीप जप्त सिरोंज ओर अशोक नगर से आते थे खेलने,


थाना गंजबासौदा शहर पुलिस ने की अवैध जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही नगदी, मोबाईल, कार, बोलेरो जीप एवं मोटर साईकिल  जप्त 
गंजबासौदा/
अप.क्र. 66/2025 धारा 13 जुआ एक्ट 112(1)* BNS 
नगर में चल रहे जाये पल पुलिस का छापा महिनों से चल रहा क्षेत्र में आसपास लकड़ी नामक जुआ जानकारी अनुसार लाखों का होता है लेन-देन 
 पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरवाई  मनीष राज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर निरी. योगेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में अवैध जुआ पर कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की गई। 
♦ *पुलिस कार्यवाही*
 गठित पुलिस टीम को दिनांक 29.01.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जीवाजीपुर आश्रम के पास खेत में कुछ लोग संगठित होकर ताश के पत्तों से रूपयो पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआँ खेल रहे है। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल दबिस देकर जुआ रेड किया तथा आऱोपी गण 1-फराज कुरैशी पिता मकसूद कुरैशी उम्र 27 साल निवासी हाजीपुर सिरोंज, 2-मुकेश साहू पिता धन्नालाल साहू उम्र 45 साल निवासी छत्रीनाका सिरोंज ,3-देवेन्द्र राजपुत पिता उमेर सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी दामारसल्ली थाना पथरिया ,4-गोपाल नेमा पिता बाबूलाल नेमा उम्र 40 साल निवासी पालीबाल कलोनी ,सिरोंज ,5-ओम साहू पिता राजुकमार साहू उम्र 20 साल निवासी बार्चड न.15 बासौदा ,6- देवेन्द्र उर्फ आशीष पिता सुरेन्द्र यादव उम्र 21 साल निवासी गांधीचोक बासौदा, 7-गोलू त्यागी पिता शिवनारायण त्यागी उम्र 25 साल निवासी बंगला चौराहा ,बहादुरपुर ,8-महेश गोस्वामी पिता मोहन गोस्वामी उम्र 48 साल निवासी बंगला चौराहा ,बहादुरपुर ,9-हरिओम पिता लालदास त्यागी उम्र 35 साल निवासी इकोतिया बहादुर पुर जिला अशोकनगर को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी गणों के कब्जे से 13230/-रूपये एवं एक 52 ताश के पत्तो की गड्डी , फड के पास से एक बोलेरो सफेद रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 09 सीक्यू 0793 कीमती करीबन 4 लाख रुपये एवं एक सफेद रंग की हुण्डयी एक्सेंट कार जिसका रजिस्टेशन न.एमपी 04 ईई 2472 कीमती करीबन 5 लाख रुपये ,एक मोटर सायकिल आपेचे लाल रंग की रजि.क्र. एमपी 40 एमआर 7666 कीमती करीबन एक लाख रुपये तथा 09 नग मोबाइल कीमती करीबन एक लाख रुपये कुल कीमती 11 लाख 13 हजार 230 रुपये की बरामद की गई। आरोपी गणों द्वारा संगठित होकर जुआ खेलने से आरोपी गणो के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट 112(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  
♦ *गिरफ्तार आरोपी*
1-फराज कुरैशी पिता मकसूद कुरैशी उम्र 27 साल निवासी हाजीपुर सिरोंज,
 2-मुकेश साहू पिता धन्नालाल साहू उम्र 45 साल निवासी छत्रीनाका सिरोंज ,
3-देवेन्द्र राजपुत पिता उमेर सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी दामारसल्ली थाना पथरिया ,
4-गोपाल नेमा पिता बाबूलाल नेमा उम्र 40 साल निवासी पालीबाल कलोनी ,सिरोंज ,
5-ओम साहू पिता राजुकमार साहू उम्र 20 साल निवासी बार्चड न.15 बासौदा ,
6- देवेन्द्र उर्फ आशीष पिता सुरेन्द्र यादव उम्र 21 साल निवासी गांधीचोक बासौदा, 
7-गोलू त्यागी पिता शिवनारायण त्यागी उम्र 25 साल निवासी बंगला चौराहा ,बहादुरपुर ,
8-महेश गोस्वामी पिता मोहन गोस्वामी उम्र 48 साल निवासी बंगला चौराहा ,बहादुरपुर ,
9-हरिओम पिता लालदास त्यागी उम्र 35 साल निवासी इकोतिया बहादुर पुर जिला अशोकनगर
♦ *जप्तीः* - 
13230/-रूपये एवं एक 52 ताश के पत्तो की गड्डी, फड के पास से एक बोलेरो सफेद रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 09 सीक्यू 0793 कीमती करीबन 4 लाख रुपये एवं एक सफेद रंग की हुण्डयी एक्सेंट कार जिसका रजिस्टेशन न.एमपी 04 ईई 2472 कीमती करीबन 5 लाख रुपये ,एक मोटर सायकिल आपेचे लाल रंग की रजि.क्र. एमपी 40 एमआर 7666 कीमती करीबन एक लाख रुपये तथा 09 नग मोबाइल कीमती करीबन एक लाख रुपये कुल कीमती 11 लाख 13 हजार 230 रुपये
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.योगेन्द्र सिंह परमार, प्र.आर. 653 लायक सिंह तोमर, प्र.आर. 623 आशीष यादव, 
प्र.आर. 117 भूपेन्द्र चौबे, आर. 456 अभिषेक शुक्ला, आर. 468 राकेश रावत की भूमिका रही 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज