महलुआ चौराहे का यातायात पुलिस सिरोंज और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियो का संयुक्त निरीक्षण
⏭️ *पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान थाना क्षेत्र में सक्रियता से संचालित*
⏭️ *अभियान में सड़क सुरक्षा के नियमों एवं दुर्घटना से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों की दी जा रही जानकारी*
⏭️ *ट्राफिक पुलिस शहर में नियमित रूप से दे रही सड़क सुरक्षा का संदेश*
विदिशा/कुरवाई
Topstarnews.in
अशोक वैरागी,
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा “परवाह”थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत विदिशा जिले वासियों को यातायात नियमों से जागरूक करने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
🔻इसी तारतम्य में दिनांक 22/01/2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे सर, एस.डी.ओ.पी सिरोंज श्री मान उमेश कुमार तिवारी सर के मार्गदर्शन में ब्लैक स्पॉट
महलुआ चौराहा कुरवाई का राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी श्री शिवराज मीणा तकनीकी प्रबंधक के साथ मेरे द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया जिससे महलुआ चौराहा पर सड़क दुर्घटनाओ में कमी हो सके और किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सकें।
🔺 निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिससे सड़क दुर्घटनाओ से जनहानि को रोका जा सके -
1. महलुआ चौराहे के चारों तरफ लगभग 250मी. तक सड़क का चौड़ीकरण हो , साथ ही शोल्डर भरे जाए । 2. चारों तरफ थर्मोप्लास्ट पेंट की सेंटर और साइड लाइन मार्किंग की जाए। 3. चौराहे पर चारों ओर पैदल लोगों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग बनाए। 4. चौराहे के चारों तरफ के ब्लाइंड अतिक्रमण और रोड़ पर लगे बिजली के खंभे हटाए जाना है। 5. लाइट स्टड,साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए जाए।
🚨 *यातायात पुलिस सिरोंज द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत यातायात नियमों की जागरूकता हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें