पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नई गल्ला मंडी में पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम पट्टी लगाई - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 22 जनवरी 2025

पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नई गल्ला मंडी में पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम पट्टी लगाई

 पुलिस अधीक्षक द्वारा कम करने के लिए नई गल्ला मंडी में पहुंच कर संपूर्ण हितग्राही ट्राली में रेडियम पट्टी बिछाई गई*
टॉपस्टारन्यूज.इन
विदिशा (मध्य प्रदेश): पुलिस कप्तान रोहित काशवानी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत प्रशांत सर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (गंजबासौदा) मनोज मिश्रा, थाना प्रभारी गंजबासौदा जेंसबासौदा शहर परमार, आयुक्त गंजबासौदा सेंचुरीदार आशीष राय, मंडी सचिव सुनील कुमार भालेकर एवं समस्त पदाधिकारी नई गल्ला मंडी में लगभग 200 सहायक ट्रॉली रेडियम पर पट्टी तैयार की 


 रात्रि के समय रुचि ट्राली में रेडियम ना लगने के कारण से लगातार वृद्धि हो रही है, रात्रि के समय रुचि ट्राली में रेडियम ना लगने के उद्देश्य से, रात्रि के समय प्रिय ट्राली में रेडियम ना लगने के उद्देश्य से, रात्रि के समय रुचि ट्राली में रेडियम ना लगने के उद्देश्य से, रात्रि के समय रुचि ट्राली में रेडियम ना लगने के उद्देश्य से, रात्रि के समय रुचि ट्राली में रेडियम ना लगने के उद्देश्य से शामिल किया गया है नियम, एसईओ के कारण और आपके बचाव के बारे में जानकारी दी गई है।*▶️भविष्य की कहानियाँ* 
सड़क पर होने वाली गंभीर सहकारिता की रोकथाम एवं जनहानी को कम करने के प्रयास के तहत विदिशा पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज