राहुल गांधी की इंदौर महू यात्रा को लेकर पूर्व विधायक ने ग्राम पंचायतों में की बैठकें
गंज बासौदा ,
जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निशंक जैन ने 27 जनवरी 2025 को महू स्थित डॉ.साभार,18
भीमराव अंबेडकर जी के स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम राहुल गांधी जी के आगमन को लेकर अंबानगर ब्लाक के ग्राम पडरिया, हरगनाखेड़ी, ऊहर, अमोदा, मेहमूदा, अंबानगर, डाबर एवं करैया जागीर सहित कई ग्रामों का दौरा कर बैठकें एवं जनसम्पर्क
इस अवसर पर ग्राम अमोदा में दीपक बघेल, ग्राम पडरिया में राजकिशोर दाँगी (गोलू) काँग्रेस पार्टी में अपने कई साथियों सहित शामिल हुए | 27 जनवरी 2025 के इंदौर महू कार्यक्रम को लेकर सभी को आमंत्रण दिया |
इस अवसर पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता बासौदा जनपद उपाध्यक्ष गोविंद गुर्जर, अंबानगर ब्लाक अध्यक्ष शिवनारायण दुबे, बी. डी. शर्मा, प्रदीप बघेल करैया जागीर, अभिषेक गुर्जर किरवाया, संजीव बघेल ऊहर, सुरेन्द्र बघेल ऊहर, आदिल खान रोजरू, संग्राम सिंह भर्री हरी सिंह शिवरामपुर पडरिया एवं संतोष अहिरवार पडरिया उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें