कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग कुरवाई जिला विदिशा
विदिशा/कुरवाई
कृषि उपज मंडी समिति कुरवाई मे प्रभारी सचिव एवं अन्य के द्वारा अस्थाई प्रभक्षण एवं गंभीर अनियमितताए करने के संबंध में दर्ज एफआईआर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना कुरवाई के अप.क्र.- 22 /25
धारा – 420, 406, 409, 120-बी भादवि एवं भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 संशोधित 2018 की धारा 7 (ग), 13(2)
आडिट रिपोर्ट के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कुरवाई जिला विदिशा प्रभारी सचिव ओमप्रकाश इमने एवं अन्य के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में अस्थाई प्रभक्षण एवं बिना सक्षम स्वीकृति के गंभीर अनियमितताए कर लगभग राशि 1,90,26,673/- (एक करोड नब्बे लाख 26 हजार छः सौ तिहत्तर रूपये) की हानि पहुंचाई गई जिसकी जांच उपरांत थाना कुरवाई में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा निर्देशन- पुलिस अधीक्षक जिला विदिशा रोहित काशवानी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे के निर्देशन एवं एसडीओपी कुरवाई मनीष राज के नेतृत्व में आरोपीगण की तलाश व गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
पुलिस कार्यवाही -
थाना प्रभारी कुरवाई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मामले में तत्परता पूर्वक कड़ी मेहनत एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर तंत्र की मदद से अलग -अलग जगहों से प्रकरण के आरोपी 1.ओम प्रकाश ईमने मंडी निरीक्षक प्रभारी सचिव, 2- करोड़ी लाल अहिरवार मंडी निरीक्षक प्रभारी सचिव, 3- खिलानसिंह रघुवंशी सहायक ग्रेड -3, एवं 4- साजिद मो.खान पदच्युत मंडीकर्मी को अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
पकडे गये आरोपी-
1.ओम प्रकाश ईमने मंडी निरीक्षक प्रभारी सचिव,
2-करोडीलाल अहिरवार मंडी निरीक्षक प्रभारी सचिव,
3- खिलानसिंह रघुवंशी सहायक ग्रेड -3,
4- साजिद मो.खान पदच्युत मंडीकर्मी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें