⏭️ *पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान थाना क्षेत्र में सक्रियता से संचालित
⏭️ *गत दिवस सिरोंज क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रिफ्लेक्टर लगाए गए
⏭️ *अभियान में सड़क सुरक्षा के नियमों एवं दुर्घटना से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों की दी जा रही जानकारी
⏭️ *ट्राफिक पुलिस शहर में नियमित रूप से दे रही सड़क सुरक्षा का संदेश
सिरोंज/
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा “परवाह”थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत विदिशा जिले वासियों को यातायात नियमों से जागरूक करने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
🔻इसी तारतम्य में दिनांक 19/01/2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एस.डी.ओ.पी सिरोंज उमेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस सिरोंज द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को फूल देकर स्वागत किया गया साथ ही सभी लोगों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट हेलमेट लगाने की अपील भी की गई जिससे सड़क दुर्घटनाओ से जन हानि में कमी आ सके।
🔺इसके साथ ही स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानों पर आमजन/युवाओं/विद्यार्थियों को ट्रैफ़िक नियमों हेलमेट लगाने,सीट बेल्ट लगाने,तेज गति से वाहन न चलाने,टू वीलर वाहन पर तीन सवारी न बैठने,चारपहिया वाहन के शीशों पर काली फ़िल्म न लगाने सहित ट्रैफिक नियमों के पालन करने की समझाइस दी गई ।सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए । साथ ही दुर्घटना में घायलों की सहायता हेतु गुड सेमेरिटन योजना एवं गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई इसके अलावा सड़क दुर्घटना के बारे में बताया गया एवं इससे बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें