पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी पर सौरभ शर्मा का बड़ा हमला
भोपाल,
सरकार के अनुमोदन से अब तक सवाल क्यों नहीं : जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा
नरेंद्र मोदी कहते हैं ना खाओगे ना खाओ
*भाजपा नेताओं का दबाव एजेंसी के ऊपर
*सरकार के डायनासोर पर काम कर रही है जीन्स
*सिर्फ 6 पेज के सामने 66 पेज की पूरी डायरी है जीतू पटवारी
*सौरभ शर्मा नहीं मिल रहे हैं तो डायरी में नाम के आधार पर पूछताछ की जानी चाहिए
*चोरों को बचाए रखने के लिए सरकारी शोडिल को गुमराह किया जा रहा है
*इसलिए हम कहते हैं कि संविधान खतरे में है
*सौरभ शर्मा की जान को अब भी खतरा*
*सौरभ शर्मा के करीबियों से भी पूछताछ बंद हो गई*
*सौरभ शर्मा के मामले में ऐसी हो रही है जांच बंद*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें