अस्पताल में ठप हुई आयुष्मान योजना, मरीजों से मंगा रहे सर्जरी के उपकरण, मरीज परेशान कागजों में खेल , आयोग ने लिया संज्ञान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

अस्पताल में ठप हुई आयुष्मान योजना, मरीजों से मंगा रहे सर्जरी के उपकरण, मरीज परेशान कागजों में खेल , आयोग ने लिया संज्ञान

अस्पताल में ठप हुई आयुष्मान योजनामरीजों से मंगा रहे सर्जरी के उपकरणमरीज परेशान

 भोपाल, Topstarnews.in

 शहर के हमीदिया अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस वेंडर से अस्पताल का टेंडर हैउसने भुगतान न मिलने के कारण सामग्री देना बंद कर दिया है। इस कारण अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत जरूरी

रॉडप्लेट एवं अन्य उपकरणों की आपूर्ति पिछले एक महीने से बंद पड़ी हुई है। जिस कारण मरीजों से सर्जरी के लिये उपकरण मंगवाये जा रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षकहमीदिया अस्पताल/भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। वहीं विदिशा जिला में भी लगातार शिकायत मिल रही है मरीजों को फिंगर न आने पर ऐडमिट नहीं किया जाता शिकायत पर भी नहीं होता ईलाज आयुष्मान मित्र भी काम नहीं करते

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज