कलश यात्रा के साथ श्री दिवसीय आयोजन का सूत्रपात मंत्रोचार के साथ ध्वजारोहण परिक्रमा की गई - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

कलश यात्रा के साथ श्री दिवसीय आयोजन का सूत्रपात मंत्रोचार के साथ ध्वजारोहण परिक्रमा की गई

*कलश यात्रा के साथ श्री दिवसीय आयोजन का सूत्रपात

 *मंत्रोचार के साथ ध्वजारोहण परिक्रमा की गई

 गंजबासौदा/विदिशा 
नवनिर्मित श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी की वेदी प्रतिष्ठा के त्रिदिवसीय मा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ समवशरण मंडप में प्रतिष्ठाचार्य पंडित नीलेश कुमार जी सुहागपुर के मार्गदर्शन में मंत्रोचार के साथ ध्वजारोहण किया गया साथ ही आचार्य निमंत्रण परिक्रमा मागरमाटी का परंपरानुसार आयोजन हुआ तत्पश्चात कलश यात्रा निकाली गई जो मिलन गार्डन से प्रारम्भ हो कर मुख्य मार्गों से होते हुए धूसरपुरा चैत्यालय जी पहुंची 
*सर पर धारण किये कलश
 कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं अपने सर पर कलश धारण किए हुए थी वही विद्वान पंडित मां जिनवाणी को अपने मस्तक पर विराजमान किए हुए थे। साथ बाल ब्रह्मचारी  श्री आत्मानंद जी महाराज की पावन उपस्थिति ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया श्रद्धालू जयकारे लगाते हुए भजन गाते हुए चल रहे थे 
 *परिक्रमा कर की चैत्यालय वंदना*
कलश यात्रा मिलन गार्डन से सिरोंज चौराहा होते हुए श्री तारण तरण दिगंबर जैन बीच के चेत्यालय पहुंची जहां स्तुति और आरती पश्चात गांधी चौक होते हुए मोरछली चैत्यालय पहुंची जहां आराधना कर सफल कार्यक्रम के लिए प्रार्थना की गई पुरानी नगर पालिका होते हुए धूसरपुरा चैत्यालय जी पहुंची जहां वेदी शुद्धि करके मंदिर विधि की गई बंधन बार बांधे गए इस पावन आयोजन में प्रतिष्ठाचार्य पंडित नेमीचंद गोयल छिंदवाड़ा सह प्रतिष्ठाचार्य धर्मप्रेमी दीपक पांडे पंडित प्रदीप कुमार पं. आर्जव जैन की महती भूमिका रही 

*दिव्य घोष की ध्वनि से गुंजा आसमान*
 कलश यात्रा में श्री तारण तरण युवा विवेक मंडल एवं श्री तारण तरण शांति सेवा दल के नौजवानों ने दिव्य घोष की रचनाएं बजा कर माहौल को और भी आकर्षक बना दिया कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर समाज जनों ने अक्षत वर्षा की वहीं कई स्थानों पर जल पिलाकर उनका स्वागत किया गया इस मौके पर जैन समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज