मनमाने रेट ,का विरोध करने पर शराबी प्रेमी की लाठियों से की लड़ाई
वीडियो हुआ वायरल
टॉपस्टारन्यूज.इन
विदिशा/लटेरी
वीडियो में रविवार का बताया जा रहा है कि रात में शराब प्रेमी से दाम से अधिक रेट बसलूने को लेकर नोकझोंक हो गई जिसके बाद लटेरी शराब की दुकान पर काम करने वाले शिवम यादव ने एक शराब प्रेमी पर जोरदार लाठियां बरसाई
बताया जा रहा है कि लॉरी शराब के शौकीनों के कर्मचारियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं है, सारे आम कानून को हाथ में लेकर स्टाफ ने जिस तरह से शराब के शौकीनों की वकालत की है, उससे साफ है कि इस तरह के कर्मचारियों के साथ मनो गुंडायी की खुली पोल छूट मिल गयी
वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि किसानों की पिटाई के बाद शराब पीकर युवक के हाथ बांधने का भी प्रयास किया गया है।
*गांव गांव पारोसी जा रही है अवैध दारू*
लटेरी शराब दुकान के मठ में इन गुंडों के दम पर अवैध रूप से दारू बिकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें