कुरवाई के गांवों में शासकीय स्कूलों की हालत गंभीर
आजादी के 70 साल बाद भी नहीं सुधरे हालात,कभी भी धराशाई हो सकती है कई विल्डिंग
कुरवाई/अशोक वैरागी
नाम बड़े दर्शन छोटे कहावत को साकार करती विदिशा जिले की तहसील कुरवाई के स्कूल जिसमें न बैठने की जगह ओर न ही सुरक्षा चारों तरफ टूटी फूटी बिल्डिंग चारों तरफ अतिक्रमण शिकायत के बाद भी दबंगों का कुछ नहीं कर पाया ढईंडए मारने वाला प्रशासन सबकुछ कागजों तक ही सीमित है न हेडपंप चालू न सुरक्षित बैठने की व्यवस्था कब बच्चे हादसे का शिकार हो जाये पता नहीं लाखों वोटों से जीतने के बाद न सांसद का पता न विधायक का अन्य जनप्रतिनिधि तो फिर,,कभी विपक्ष ने भी नहीं सोचा आखिर गांव के बच्चे कैसे पड़ेंगे मोदी जी के विजन को धूल चटाते आंखों पर पर्दा डाल सबकुछ चल रहा मुख्यमंत्री जी आखिर कब होगा बच्चों के स्कूलों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले दबंगों पर कार्यवाही या फिर वही 40 साल वाला जुमला
शासकीय प्राथमिक शाला झागर विकासखंड कुरवाई जिला विदिशा जो कि प्राथमिक शाला का छत कभी भी धराशाई हो सकता है
झागर शासकीय प्राथमिक शाला जो की हेड पंप बरसों से बंद पड़ा है
मुंह बोलती तस्वीरें काले चश्मे में भी दिख जाये,, लेकिन जागरूकता जरूरी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें