कलेक्टर ने दो सुपरवाइजर को शोकाॅज नोटिस थमाए
Topstarnews.in
विदिशा,
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शासकीय कार्यो में उदासीनता व लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की दो पर्यवेक्षक सेक्टरों को शोकाॅज नोटिस जारी कर उन्हें तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश कारण बताओं पत्र में जारी किए हैं।
लटेरी एवं झूकरजोगी सेक्टर की पर्यवेक्षक श्रीमती राजकुमारी बघेल तथा कोलुआपठार सेक्टर की पर्यवेक्षक श्रीमती रचना कलावत को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें