थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आवागमन अवरुद्ध कर तेज गति में चल रहे 3 डीजे वाहनों को मय डीजे के जप्त कर की कार्रवाई*
Topstarnews.in
विदिशा/
विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक बुधवार को बाल विहार मोड़ के पास एवं गुलाब वाटिका के पास डीजे वाहनों द्वारा रोड पर यातायात को बाधित कर तेज ध्वनि में गानों का प्रसारण कर रहे थे, उक्त डीजे वाहनो, डीजे वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP40 ZB 3991, डीजे वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP04 GB 9791, डीजे वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक DL1 -LR- 0886 को मय डीजे के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त कर उक्त तीनों वाहनों के वाहन चालको शरद विश्वकर्मा निवासी विदिशा, निहाल लोधी निवासी विदिशा, जितेंद्र रजक निवासी विदिशा के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 285 भारतीय न्याय संहिता, धारा 7/15 कोलाहल अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिन पर अपराध क्रमांक 114/25, 115/25 116/25 धारा 285 भारतीय न्याय संहिता, 7/15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें