वन विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन के विरुद्ध की कार्रवाई
ट्रैक्टर फार्मट्रेक मय ट्रॉली पत्थर चीरा सहित जप्त, ड्राइवर के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध
विदिशा,
Topstarnews.in
वनमंडलाधिकारी श्री हेमंत यादव के निर्देश पर वन विभाग की टीम द्वारा वन परिक्षेत्र में अवैध उत्खनन के विरुद्ध सतत प्रयासों के फल स्वरुप वन परिक्षेत्र बासौदा में वन विभाग की टीम ने एक और कार्यवाही की है। शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात 3 बजे गस्ती के दौरान ग्राम मुरादपुर से ग्राम भडेरू के बीच पीडब्ल्यूडी रोड पर एक ट्रैक्टर फार्मट्रेक मय ट्रॉली पत्थर चीरा भरे हुए पाया गया था जिसे जप्त किया गया। ट्रैक्टर ड्राइवर नीरज पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी ग्राम मुरादपुर के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 122ध्40 दिनांक 22ध्2ध्25 पंजीकृत किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही उप वन मंडल अधिकारी श्री तरुण डेहरिया के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी बासौदा श्री यशवंत भील द्वारा की गई है।
जप्त ट्रैक्टर ट्राली को डिपो बासौदा वन सुरक्षा में रखा गया है। फार्मट्रेक ट्रैक्टर बगैर नंबर का पाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें