27 को राजधानी में पेंशनरों का धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश से आयेंगे पेंशनर् - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

27 को राजधानी में पेंशनरों का धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश से आयेंगे पेंशनर्

अपनी मांगों को लेकर पेंशनर देंगे 27 को भोपाल में धरना
गंजबासौदा.
   प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आगामी 27 फरवरी को भोपाल के अंबेडकर चौराहा माता मंदिर के पास अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे। इसके पश्चात अपनी मांगों को संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ज्ञात हो की  मध्य प्रदेश पेंशनरों की तरफ से यह पहला धरना प्रदर्शन होगा। जो प्रगतिशील वेलफेयर एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर दुबे के नेतृत्व में संपन्न होने जा रहा है।
शनिवार को स्थानीय विश्रामगृह में नगर एवं आसपास के क्षेत्र से आए पेंशनरों के द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी  27 फरवरी को भोपाल के अंवेडकर चौराहा पर होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें पेंशनरों के द्वारा अपनी प्रमुख मांगे 1 जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता दिए जाने। समस्त पेंशनरों को आयुष्मान योजना का लाभ दिये जाने, खासकर जो पेंशनर 80 वर्ष से ऊपर हैं और उनका बायोमेट्रिक आधार से अपडेट नहीं हो पा रहा है तो उन्हें स्वथः  ही इस योजना में शामिल किया जाए ।और आयुष्मान योजना से किसी प्रकार से कोई भी पेंशनर वंचित न रह सके।
27 माह का एरिया भुगतान किया जाए।सहित अनेकों मांगे सभी के द्वारा भोपाल पहुंचकर धरना प्रदर्शन के पश्चात ज्ञापन के रूप में।मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के नाम प्रस्तुत किया जाएगा। संगठन के प्रदेश सचिव जगदीप सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया कि सभी पेंशनरों के द्वारा की जाने वाली मांग जायज हैं और उनके लिए संगठन काफी समय से मांग करता आ रहा है। 28 फरवरी को सभी पेंशनर्स राज्यरानी ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे ,जो  अंबेडकर चौराहा पहुंचकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज