नियम विरुद्ध तेज आवाज में बजाने वाले डी.जे. पर की कार्यवाही तीन डी.जे. जप्त
♦ *वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा-निर्देश
गंजबासौदा,
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के द्वारा तेज आवाज में बजने वालें नियम विरुद्ध डी.जे. पर कार्यवाही के निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर निरी. योगेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई
टीम द्वारा भ्रमण के दौरान रात्री 22.30 बजे आरोपी गणों द्वारा शासन एंव माननीय सर्वोचय न्यायालय के द्वारा निर्धारित ध्वनि आवाज से अधिक आवाज में बजाते पाये जाने से तीन डी.जे. वाहन क्र. एम पी 40 जेड डी 0175 एंव डीजे वाहन क्र. एपी 04 जीए 0553 एंव डीजे वाहन नीले रंग का बगैर राजिस्टशन के वाहन चालक क्रमशः संजीव अहिरवार, अखिलेश अहिरवार एवं जीतेन्द्र कुशवाह से जप्त किये गये। आरोपी गणों का अपराध धारा 223 बीएनएस,7/15 कोलाहल आधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध क्रमांक 124/2025 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें