MP में प्राइवेट कॉलेजों का वेरिफिकेशन कराएगी सरकार*
Topstarnews.in
भोपाल, मध्यप्रदेश
मुरैना में फर्ज़ी कालेज पकड़ाये जाने के बाद हरकत में आया प्रशासन होगा पूरे प्रदेश में कालेजों का वेरिफिकेशन
सात दिन में मांगी रिपोर्ट
मुरैना में फर्जी कॉलेज के खुलासे के बाद फैसला*
शिवशक्ति नाम से चल रहा था मुरैना में फर्जी कालेज*
हर जिले में शासकीय महाविद्यालय के दो नियमित शिक्षकों की समिति का गठन कर निरीक्षण कराया जाएगा*
निरीक्षण दल की रिपोर्ट अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को सौंपनी होगी*
कॉलेज बिल्डिंग की जानकारी देनी होगी*
*स्टूडेंट्स की डिटेल भी बताना होगी*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें