पीड़िता ने लगाया सचिव पर नाम और समग्र आईडी से नाम काटने का लगाया गंभीर आरोप- की कलेक्टर से शिकायत - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

पीड़िता ने लगाया सचिव पर नाम और समग्र आईडी से नाम काटने का लगाया गंभीर आरोप- की कलेक्टर से शिकायत



जनपद पंचायत- बासौदा के ग्राम मसूदपुर निवासी  पीड़िता ने लगाया सचिव पर नाम और समग्र आईडी से नाम काटने का लगाया गंभीर आरोप- 
पीड़िता ने कलेक्टर से की शिकायत और कहा मामले की जांच कर दोषीयों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये
 Topstarnews.in
विदिशा
जिले के गंज बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मसूदपुर निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू अहिरवार ने अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधीश से लिखित शिकायत करते हुऐ अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि पंचायत सचिव पंथी और गांव के ही निवासी निशा और उसके पति

ने मेरा नाम मतदाता सूची से कटवा कर समग्र आई डी बंद करवा की  जिसकी वजह से उसकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी चली गई। पुनः नौकरी पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कार्रवाई की जाये 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज