सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें इधर से उधर घुमाने वाले आठ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें इधर से उधर घुमाने वाले आठ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें इधर से उधर घुमाने वाले आठ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस
Topstarnews.in
विदिशा,
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरणों के प्रति गंभीर ना होने, दूसरे विभागों को आवेदन हस्तांतरित करने वाले अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उनमें नटेरन बीआरसी ईश्वरप्रसाद शर्मा, बीईओ ग्यारसपुर जीएफ मिंज, जनपद सीईओ ग्यारसपुर जितेन्द्र कुमार जैन, बासौदा जनपद पंचायत सीईओ भगवान सिंह राजपूत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बासौदा के सहायक यंत्री अमर दाहिया, वन विभाग विदिशा की परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती मुस्कान शिवहरे, नटेरन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी और जनपद पंचायत नटेरन सीईओ जितेन्द्र सिंह धाकरे शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज