मध्यप्रदेश निर्वाचन कार्यालय भोपाल पर चुनाव आयोग के ऊपर श्वेत वस्त्र (कफ़न) चढ़ाया , चर्चा में - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

मध्यप्रदेश निर्वाचन कार्यालय भोपाल पर चुनाव आयोग के ऊपर श्वेत वस्त्र (कफ़न) चढ़ाया , चर्चा में


समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश निर्वाचन कार्यालय भोपाल पर चुनाव आयोग के ऊपर श्वेत वस्त्र (कफ़न) चढ़ाया।
Topstarnews.in
भोपाल मध्यप्रदेश
अखिलेश यादव  ने दिल्ली में कहा "मर चुका है चुनाव आयोग, उसे सफेद कपड़ा पहनना चाहिए" क्योंकि उत्तर प्रदेश मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जिस तरह लोगों को वोट डालने के अधिकार से वंचित रखा गया, फर्जी तरीके से लोगों ने वोट डाले, समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट को मॉकड्रिल में शामिल नहीं किया गया तमाम गड़बड़ियों की लगभग 500 शिकायत पर कोई कार्यवाही चुनाव आयोग द्वारा नहीं की गई, जिससे प्रतीत होता है चुनाव आयोग मृत हो चुका है क्योंकि मृत शरीर ही कोई

प्रतिक्रिया नहीं दे पाता है, इसलिए मृत चुनाव आयोग को श्वेत वस्त्र(कफ़न) चढ़ाने का काम सपा प्रवक्ता यश भारतीय, शशिभूषण  द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज