Topstarnews.in
गंजबासौदा,जिला युवा शिवसेना के तत्वाधान में विशाल रैली एवं जनसभा🚩 विदिशा कल दिनांक 28 फरवरी 2025 शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पक्ष युवा शिवसेना के तत्वाधान में गंज बासौदा के बरेट रोड से विशाल रैली का आयोजन किया गया है, शिव सैनिकों की विशाल रैली प्रातः काल 11:00 बजे बरेट रोड से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग बस स्टैंड चौराहा जय स्तंभ होते हुए शिवाजी चौक पर जनसभा में परिवर्तित होगी जनसभा को शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पक्ष मध्य प्रदेश के राज्य प्रमुख सुनील शर्मा , आईटी सेल प्रदेश प्रभारी कार्यकारी अध्यक्ष नाहर सिंह गौड़, युवा शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रभात पुरानिया, प्रदेश प्रवक्ता श्री दिनेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, जिला प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर, युवा शिवसेना के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र देव लोधी संबोधित करेंगे,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें