स्कूल ऑफ लिटिल फ्लावर्स हाई स्कूल के शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न बच्चों ने दिखाये टेलेंट - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

स्कूल ऑफ लिटिल फ्लावर्स हाई स्कूल के शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न बच्चों ने दिखाये टेलेंट

*समाजसेवियों ने किया स्कूल ऑफ लिटिल फ्लावर्स हाई स्कूल के शिक्षकों का सम्मान

*स्कूल में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम को विधिवत आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया
Topstarnews.in
*गंजबासौदा ,
पिछले दिनों  स्कूल ऑफ लिटिल फ्लॉवर्स हाई स्कूल तिरंगा चौक ब्रजधाम कॉलोनी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मंच पर  ज्ञानवर्धक-नशा मुक्ति - रामायण अंगद एक्ट - गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल - भ्रूण हत्या - देश भक्ति - चंद्रयान एक्ट सहित अनेकों  परफॉर्मेंस दिए गए थे
*इन्हीं  परफॉर्मेंसौ  को लेकर जिन शिक्षकों ने इन बच्चों को इतना अच्छा टैलेंटेड बनाया और मंच पर साझा करने अच्छी प्रस्तुतियां सिखाई*
*आज उसी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर समाजसेवियों ने उन शिक्षकों का सम्मान किया जिन्होंने बच्चों को अच्छा पार्टिसिपेट करवाया*
 *प्रिंसिपल  सीमा राठौर ,रितु दांगी , मनाली जैन, आकाश भावसार, मानसी दांगी, चंचल  विश्वकर्मा, सुप्रिया साहू, कविता दांगी, सुहानी मेम, निकिता मेम, सोनाली मेम,अनुष्का मेम, रक्षा मेम , लक्ष्मी मेम इन सभी टीचर्स की बच्चों को पार्टिसिपेट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं इनका सम्मान किया गया* 
*कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, मशीनरी एवं हार्डवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तनवानी,  समाजसेवी एवं बजरंग दल प्रमुख नीलेश अग्रवाल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम से नंदिनी बहिन, युवा समाजसेवी विनीत अरोरा, प्रदीप झा,  स्कूल के संस्थापक बृजेश राठौर मुख्य रूप से उपस्थित थे*
*कार्यक्रम का संचालन   कविता दांगी  एवं जया दांगी   ने किया एवं आभार संस्थापक बृजेश राठौर ने व्यक्त किया*
*समाजसेवियों द्वारा सभी शिक्षक गणौ  को ठंडे पानी की बोतलें एवं प्रस्तुति देने वाले बच्चों को चॉकलेट दिए गए और स्कूल के संस्थापक बृजेश राठौर एवं प्रिंसिपल सीमा राठौर का शाल पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया*
*इस मौके पर स्कूल के शिक्षक गण तथा शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चे  उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज