अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की ग्यारहवीं महाआरती सम्पन्न - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की ग्यारहवीं महाआरती सम्पन्न


अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की ग्यारहवीं महाआरती सम्पन्न
Topstarnews.in
भोपाल, 
अग्रवाल समाज द्वारा चैत्र नवरात्र से अपने आराध्य देव महाराजा अग्रसेन की महाआरती प्रारंभ की गई है। जो कि महीने के प्रथम रविवार को आयोजित की जा रही है। उसी क्रम को यथावत रखते हुए आज ग्यारहवीं महाआरती का आयोजन अग्रसेन वाटिका, कमला पार्क के सामने, भोपाल में सम्पन्न हुई।
मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता और विनीत अग्रवाल ने बताया कि आरती में भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र में निवासरत अग्रबंधुओं सहित समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठजन शामिल हो रहे हैं और जजमानी कर रहे हैं। आज की जजमानी श्री मुकुल कुमार गुप्ता (सेवा निवृत शाखा प्रबंधक) पुत्र स्व.भाई रतन कुमार गुप्ता (भोपाल विलीनीकरण के प्रणेता) द्वारा की गई।
आरती के पश्चात लक्की ड्रा भी निकाला गया। विजेता श्रीमती निशा गुप्ता और धीरज अग्रवाल को प्रोत्साहन स्वरूप नमन इन्वेस्टमेंट एवं कन्स्लटेंसी  ओर डॉ अंकुर अग्रवाल द्वारा पुरस्कार दिया गया।

आरती में मुकेश गोयल, कैलाश चंद अग्रवाल (लालघाटी), एडवोकेट धीरज अग्रवाल, डॉ.अंकुर अग्रवाल, रोहित गुप्ता, कैलाश अग्रवाल,रमेश चन्द्र  अग्रवाल,श्याम शरण अग्रवाल ,डॉ गोयल,मोहित अग्रवाल,सुनील सिंहल, नीरज गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विशाल अग्रवाल ,निशा गुप्ता,मोनिका गुप्ता ,अर्चना गुप्ता ,मोना अग्रवाल सहित अनेक अग्रबंधुओं सहित महिलाएं एवं बच्चें शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज