आगजनी की घटनायें रोकने में छोटी दमकल बनेगी सहायक न,पा, ने खरीदी नई दमकल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

आगजनी की घटनायें रोकने में छोटी दमकल बनेगी सहायक न,पा, ने खरीदी नई दमकल

गली मोहल्लों में आगजनी की घटनायें रोकने में छोटी दमकल बनेगी सहायक
Topstarnews.in
गंजबासौदा,
 नगर पालिका परिषद द्वारा गली मोहल्लों में आगजनी की घटनाएं होने पर उस पर तुरंत काबू पा लिया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने छोटा अग्निशामक यंत्र यानी दमकल खरीद लिया है। जो सकरी और छोटी गलियों मैं आसानी से पहुंच सकेगा। सोमवार के दिन इस अग्निशामक यंत्र का सफल परीक्षण सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पार्षद मूलचंद अहिरवार मनीभाई अहिरवार, संजय भावसार, मुन्ना महाराज एवं अन्य पार्षदों की उपस्थिति में किया गया। सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि इस छोटी दमकल में पानी की क्षमता करीब 2500 लीटर रहेगी। इसके अलावा इसमें झाग की बौछारों की भी व्यवस्था होने से आग पर काबू पाने में काफी आसानी रहेगी। विभिन्न वार्डों में निवासरत नागरिकों की सूचना पर यह दमकल आसानी से गलियों में जा सकेगी और अपनी क्षमता अनुसार लगभग पांच मंजिला मकान की आग को कुछ ही समय में बुझा देगी। नपा प्रशासन पर अभी छोटी दमकल नहीं थी जिस कारण गली मोहल्ले में आगजनी होने पर काफी असुविधा उठानी पड़ रही थी लेकिन अब यह समस्या भी दूर हो गई है।
क्लब पार्क में पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ
मदन भैया क्लब पार्क में 10 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण कार्य चालू करवा दिया गया है। नपा के इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस पानी की टंकी की हाइट लगभग 60 फिट रहेगी और इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 6 माह रखा गया है। इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि यह पानी की टंकी बन जाने के बाद वार्ड क्रमांक 11, 12, 1, 13 और 10 में पर्याप्त जलापुर्ति की व्यवस्था हो जाएगी
श्रीमती शशि अनिल यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गंज
नगर में विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छोटी दमकल खरीदी गई है। इससे काफी फायदा होगा इसके अलावा जला पूर्ति व्यवस्था में क्लब पार्क में बनने वाली पानी की टंकी काफी मददगार साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज