लिकर किंग के 5 लठैतों को पुलिस ने पकड़ा
पूरनपुरा कलारी में गुंडागर्दी
खुलेआम कानून को ठेंगा दिखा रहे लिकर किंग के कर्मचारी
Topstarnews.in
विदिशा जिले में शराब कंपनी की गुंडागर्दी लगातार जारी है। एक महीने के अंदर पांचवीं घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी अनुसार
पहली घटना शेरपुरा में की गई जहां रात में घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की और आग लगा दी। दूसरी घटना लटेरी में की, जहां शराब के रेट पूछने पर शराब कंपनी के लोगों ने युवक के साथ मारपीट की थी
तीसरी घटना विदिशा में मेन बाजार की है, जहां भाजपा नेता के साथ खुले आम डंडों से मारपीट की गई।
चौथी घटना दूसरे दिन कागपुर के पास कलारी पर मारपीट की थी और पांचवीं घटना रविवार शाम को पूरनपुरा में एक युवक को कलारी के लोगों ने मारपीट की। वायरल वीडियो होने पर सक्रिय हुए अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें